HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अटल टिंकरिंग लैब देख 117 बालिकाओं का दल प्रभावित

अल्मोड़ा: अटल टिंकरिंग लैब देख 117 बालिकाओं का दल प्रभावित

👉 राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग पहुंची नैनीताल जिले के 04 विद्यालयों की बालिकाएं
👉 प्रधानाचार्य डा. कपिल ने विविध जानकारियां देकर जगाई वैज्ञानिक सोच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज नैनीताल जनपद के 04 विद्यालयों की 117 बालिकाओं का दल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में पहुंचा। जहां उन्होंने उपलब्ध उपकरणों का अवलोकन किया और इन मशीनों व उपकरणों की वैज्ञानिक क्रियाविधि व संचालन का तरीका सीखा। साथ ही तरह—तरह के मॉडलों ने उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित की। लैब भ्रमण व विविध जानकारियां प्राप्त कर बालिकाएं काफी प्रभावित हुईं।

नैनीताल जनपद अंतर्गत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी की 62 बालिकाएं, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने की 30 बालिकाएं, राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली की 11 बालिकाएं व राजकीय इंटर कॉलेज खैरना की 14 बालिकाएं 08 शिक्षक—शिक्षिकाओं के साथ विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब के भ्रमण पर पहुंची थीं। उनका विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने स्वागत किया। इसके बाद उन्हें रोजमर्रा के जीवन में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान एटीएल में उपलब्ध उपकरणों व मशीनों की सहायता से करने की तरकीबें बताईं।

डा. नयाल ने उन्हें रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग व इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मूल अवधारणा को समझाते हुए विभिन्न ग्रुपों में लैब का भ्रमण कराया और उपलब्ध मशीनों 3d प्रिंटर, डेस्कटॉप कटिंग सिस्टम, टेलिस्कोप, हॉट ग्लू गन, सोल्डरिंग किट्स, टूल किट्स ऑस्किलोस्कोप आदि के संचालन की जानकारी दी। बालिकाओं को फोटो गैलरी भी दिखाई। इस मौके पर इंजीनियर राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अटल टिंकरिंग लैब में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सेंसर, आरडिनो व अन्य उपकरणों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की समन्वयक प्रेमशीला सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों ब्लाइंड सटीक, मूविंग रोबोट, रडार, रॉकेट्स, ड्रोन, रोबोट आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लैब के जरिये नवाचारों का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। भ्रमण दल में प्रवक्ता नारायण सिंह धर्मशक्तू ने विद्यार्थियों से अटल टिंकरिंग लैब में प्राप्त सीख को अन्य विद्यार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं संकुल भारद्वाज ने अटल टिंकरिंग लैब को समय की जरूरत बताया। भ्रमण दल के सदस्य दिनेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक लैब होने की सराहना की। कार्यक्रम में प्रेम शीला सिंह, पप्पल चौधरी, रागिनी गोयल, लता त्रिपाठी, नारायण सिंह धर्मशक्तू, नीरज तिवारी, संकुल भारद्वाज, दिनेश कुमार, टीडी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, भगवत सिंह बगड्वाल, हिमांती टम्टा, विक्रम, मुकेश कुमार, प्रियंका शिक्षिक शिक्षिकाएं शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments