नैनीताल | धारी तहसील अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर धानाचुली में देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण सिंह बिष्ट सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर सीआरपीएफ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि रोहित कौशिक, विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कोषाध्यक्ष डॉ नारायण सिंह बिष्ट, कृष्ण चंद्र, अभिभावक, विद्यालय के गुण एवं भैया बहन कार्यक्रम में उपस्थित थे। विद्यालय के सभी गुरुजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोहित कौशिक ने विद्यालय की छत का जीर्णोद्धार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यालय में विशाल कक्ष का निर्माण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।