✍️ शोरगुल सुन मां पहुंची तो मौके से फरार हो गया आरोपी
✍️ युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील कपकोट अंतर्गत एक बालिका के साथ एक युवक पर छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां को घटना की भनक लगी, तो आरोपी वहां से भाग निकला। जिससे बालिका उसके हवश का शिकार होने से बच गई। आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने पोक्सो समेत छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए दबिश के लिए पुलिस द्वारा दी जा रही है।
बीते बुधवार को कपकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 33 वर्षीय कमल सिंह पुत्र किशन सिंह पर आरोप है कि वह आठ वर्ष की बालिका को लेकर कमरे में चला गया। उसे बंद कर उससे छेड़छाड़ की। आरोपित वह अविवाहित है। जिसकी भनक पीड़िता की मां को लग गई। उसने शोरगुल मचाया तथा उसके कब्जे से पुत्री को छुड़ा लिया। पुलिस में प्राथमिकी दी। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धारा 76, 126 दो, बीएनएस तथा पोक्सो में दर्ज कर लिया गया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।