सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। ग्राम सिरसा, खीनापानी आदि क्षेत्रों में आतंक मचा रहे मवेशीखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए आज वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया है। उम्मीद है कि यदि सब कुछ ठीक—ठाक रहा तो जल्द ही तेंदुआ पिंजरे में फंस जायेगा।
उल्लेखनीय है कि सिरसा, नैनीपुल, खीनापानी और चौनीखेत में आए दिन तेंदुए द्वारा गाय, बकरी व अन्य पालतू जानवरों पर हमला किया जा रहा है। जिससे जहां पशु पालकों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है, वहीं क्षेत्र में जबरदस्त दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर खासे चिंतित हैं। जिस कारण वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम विगत कई रोज से तेंदुए की तलाश में जुटी है।
आज बृहस्पतिवार को वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्य, फोरेस्टर संजय टम्टा, उप फोरेस्ट गार्ड विपिन बिष्ट, बीट वाचर दीवान सिंह व रेस्क्यू टीम रानीबाग द्वारा पिंजरा लगाया गया। साथ ही पिंजरे की देखरेख के लिए कर्मचारी की तैनाती की गई, जो समय—समय पर स्थिति से अवगत करायेगा। इस मौके पर स्थानीय नागरिक खीम सिंह जीना, खीम राम, भुवन चंद्र तथा प्रधान पति बाल मुकंद जीना आदि भी मौजूद रहे।