नैनीताल ब्रेकिंग : भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैक्सी कोसी नदी में समायी, दो लोगों की मौत, 6 घायल

हल्द्वानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से बागेश्वर की ओ जा रही एक बोलेरो के मंगलवार की देर रात तीन बजे काकड़ीघाट कोसी नदी…

देहरादून : कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार; एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल



हल्द्वानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से बागेश्वर की ओ जा रही एक बोलेरो के मंगलवार की देर रात तीन बजे काकड़ीघाट कोसी नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। खैरना चौकी पुलिस और 108 सेवा की मदद से घायलों का निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ अखबार ले जा रही बोलेरो कार संख्या यूके 01 टीए 7770 रात तीन बजे के करीब काकड़ीघाट के पास पहुंची ही थी कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक होने और ब्रेक फेल होने से वाहन कोसी नदी में जा गिरा। खैरना पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को नदी से निकालकर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया।

अल्मोड़ा : शराब के नशे में धुत्त युवती ने सरेआम उतारे कपड़े, नग्न हो काटा हंगामा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, पढ़िये पूरी ख़बर


भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की रात तीन बजे काकड़ीघाट कोसी नदी में बोलेरो टैक्सी वाहन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए।
108 सेवा की मदद से घायलों का निकालकर गरमपानी के सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे में 29 वर्षी मोहम्मद रफी शेख पुत्र अब्दुल्ला से रूम नंबर सी/23 प्लाट विश्वघाती गेट न. आठ आशियाना टावर मलवानी मलाड वेस्ट मुंबई और 19 वर्षीय अरमान पुत्र नबी हुसैन भोट रामपुर यूपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ब्रेकिंग न्यूज : मकान मालिक के आठ साल के बेटे से किरायेदार ने किया रेप, बाद में करंट लगाकर मार डाला, खुद भी लटक मरा

जबकि हादसे में राजेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी छानी ल्वेशाल कौसानी अल्मोड़ा, धीरज मेहरा पुत्र आनन्द मेहरा मल्ला वर्धो बेतालघाट, संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी गागरीगोल बागेश्वर, हीरा सिंह पुत्र केदार सिंह नया गांव कालाढूंगी नैनीताल व बलराम पुत्र अमर सिंह निवासी रम्पूरा कंडिया रोड भौरा बरेली यूपी घायल हो गए।
दोनों मृतक रामपुर से बागेश्वर कारपेंटरी के काम के लिए जा रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *