Bageshwar News: ग्रामीणों को विश्वास में ले वन विभाग—दास

—समाज कल्याण मंत्री ने क्रू स्टेशन का किया शुभारंभसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरप्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा है कि वन विभाग को…

—समाज कल्याण मंत्री ने क्रू स्टेशन का किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा है कि वन विभाग को चाहिए कि वह ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करे, तभी वन संपदा की रक्षा होगी। उन्होंने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की। श्री दास जौलकांडे में वन विभाग के क्रू स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे।

दास ने कहा कि वन संपदा की रक्षा करना प्रत्येक का कर्तव्य है। इसके लिए विभागीय अधिकारी ग्रामीणों से तालमेल बना कर रखें। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान सही है, परंतु इनके संरक्षण के लिए भी प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दास ने कहा कि बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए दो किमी की निविदा आमंत्रित कर दी है, शेष पांच किमी की निविदा मई माह में होगी। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने ग्रामीणों से वन संपदा को बचाने की अपील की। अध्यक्षता करते हुए जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने जौलकांडे के विकास में हर संभव सहयोग की बात कही।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि क्रू स्टेशन बनने से वन संपदा को बचाने में लाभ मिलेगा। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने क्रू स्टेशन के लाभ गिनाए व कहा कि इससे वन संपदा को बचाने के लिए सहायता मिलेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिह बिष्ट, जिला महामंत्री डॉ. राजेंद्र परिहार, गिरीश परिहार, खड़क टंगणियां, नंदन सिंह, नरेश उप्रेती, उप प्रधान नैना लोहुमी, राजेंद्र पांडे, संजय साह, लक्ष्मण देव, भूदर भाकुनी, दरवान सिंह बिष्ट, मनोज ओली आदि उपस्थित थे। संचालन वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत व भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने किया। इस दौरान किशन सिंह दानू पार्टी ने नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करके वन संपदा बचाने की अपील की तथा ग्रामीणों को वन्य रक्षा हेतु कार्य करने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *