Bageshwar News: वन भूमि हस्तांतरण मामलों को गंभीरता से लें—विनीत, जिलाधिकारी ने की समीक्षा, लंबित प्रकरणों को आपसी समन्वय से निस्तारित करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वन भूमि हस्तांरण के मामलों पर गंभीरता जरूरी है। जन कल्याणकारी योजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वन भूमि हस्तांरण के मामलों पर गंभीरता जरूरी है। जन कल्याणकारी योजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। ऐसे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने लंबित प्रकरणों को आपसी समन्वय के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने वन भूमि हस्तांतरण की समीक्षा की। उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृत वाले कार्यों में पीलर, छपान, कटान आदि तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि सड़क निर्माण से संबंधित 140 प्रस्तावों में 131 आनलाइन किए गए हैं। 90 प्रस्तावों को सैंद्धांतिक स्वीकृति के अलावा 12 प्रस्तावों को विधिवत स्वीकृत प्रदान हो गई है।

छह प्रस्ताव नोडल, 25 संशोधित के लिए लंबित हैं। 27 में 22 आनलाइन किए गए हैं। जिसमें नौ सैंद्धांतिक और तीन विधिवत स्वीकृत हो गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम योगेंद्र सिंह, राकेश चंद्र तिवारी, जयवर्धन शर्मा, प्रमोद कुमार, ईई लोनिवि संजय पांडे, पेयजल सीपीएस गंवार, तहसीलदार नवाजिश खलिक, पूजा शर्मा, दीपिका शर्मा, तितिक्षा जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *