NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : चोरगलिया में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न, 90 से अधिक लोगों को दी सेवा
हल्द्वानी। हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर हल्द्वानी द्वारा आज चोरगलिया में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 90 से अधिक लोगों का फ्री बीपी, ब्लड शुगर चेकअप व वजन नियंत्रण के लिए डाइट चार्ट दिया गया। साथ ही फिजियोथेरेपी सम्बन्धी व्यायाम की सलाह तथा फ्री दवाईयों का वितरण भी किया गया।
गुजरात का अगला सीएम तय, भूपेंद्र पटेल के नाम पर बनी सहमति
कैम्प में वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना एवं सहयोग में हर्षित कुमार, डॉ. निधि बिष्ट, डॉ. प्रमोद, डॉ. मनीषा, मिस रिया, निशु लालपैथ लैब से अजय, सुनीता शामिल रहे। डॉ. चांदना ने कैम्प को सकुशल सम्पन्न कराने में ग्राम प्रधान चोरगलिया का आभार व्यक्त किया।
Uttarakhand : यहां दबंगों ने दुकान में घुसकर की लूट और मारपीट, देखें लाइव वीडियो