अल्मोड़ा : सभी मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध होंगी जीवन रक्षक दवाएं

दवा व्यवसासियों की वरिष्ठ औषधी निरीक्षक के साथ बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के दवा व्यवसाइयों की वरिष्ठ औषधी निरीक्षक के साथ हुई बैठक में नगर के दवा प्रतिष्ठानों में आवश्यकता के अनुरूप कई जीवन रक्षक दवाओं की कमी को लेकर चर्चा हुई। तय हुआ कि उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद सभी दवा की दुकानों में संबंधित दवाएं निश्चित मात्रा में उपलब्ध कराई जायेंगी।
होटल सुनीता के सभागार में हुई बैठक में दवा व्यवसाइयों ने वरिष्ठ औषधी निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को विभ्न्नि समस्याओं से अवगत कराया। विशेष रूप से नारकोटिक्स दवाओं की कुछ ऐसी दवाएं जिनका स्टॉक एक निश्चित मात्रा में रखा जाना है के संबंध में चर्चा हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बीएस मनकोटी एवं संस्था के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक से आग्रह किया कि वह शासन के माध्यम से निश्चित मात्रा को संबंधित दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें, जिससे कि मरीजों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
वरिष्ठ औषधी निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि इन दवाओं की एक उचित मात्रा उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद सभी मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध कराई जाएगी। यह दवाएं जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सक द्वारा निर्धारित पर्चों के माध्यम से बिना परेशानी के उपलब्ध हो सकेगी। औषधि निरीक्षक द्वारा इन दवाओं की खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के लिये भी जोर दिया गया। बैठक में बीएस मनकोटी, आशीष वर्मा, राघव पंत, गिरीश उप्रेती, प्रकाश साह, कस्तूरीलाल, भुवन गुरुरानी, अशोक पांडे सहित तमाम दवा व्यवसायी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन चंदन मेर द्वारा किया गया।