अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर डंपर से भिड़ी रोडवेज बस, चालक सहित 03 घायल

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

यहां अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के समीप भवाली डिपो की रोडवजे बस और डंपर की जबरदस्त भिडंत में चालक सहित तीन लोग घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल से आ रही बस संख्या यूके 07 पी, ए 3168 सामने से आ रहे डंपर संख्या यूके 01 सीए, 1417 से जा टकराई। आमने—सामने की इस भिडंत के बाद यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। आस—पास मौजूद लोग मदद को दौड़े। इस बीच सूचना मिलने पर खैरना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि रोडवेज की बस में 11 लोग सवार थे। इस हादसे में बस चालक व दो यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गये।
हालांकि इस भीषण टक्कर में बस के सामने वाले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। टक्कर के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि बस यात्रियों के लिए अन्य वाहन की व्यवस्था की गई और रवाना कर दिया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना में कोई भी गम्भीर घायल नहीं है।