वारदात : चढ़ा शराब का सुरूर, दोस्त ने ही कर दी अपने जिगरी की हत्या

✒️ उत्तराखंड में सनसनखीज वारदात, हत्यारोपी की तलाश में दबिशें
सीएनई रिपोर्टर। यहां शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया। तैश में आकर एक ने अपने ही साथी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार है और पुलिस तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायघटी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां निवारत 50 वर्षीय नरेंद्र की अपने ही हमउम्र धर्मपाल से दोस्ती थी। यह लोग अकसर शाम को शराब पिया करते थे। गत शाम भी हमेशा की तरह यह गंगा पार शराब पीने चले गये। इस दौरान शराब के नशे में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद धर्मपाल ने नरेंद्र की पास ही रखी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर रुड़की के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इधर सीओ विवेक कुमार व कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही विवाद की असली वजह सामने आ पायेगी।