Almora Breaking: 12 घंटे के अंदर 02 तस्कर दबोचे, 07.46 लाख की स्मैक बरामद

— नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ को सक्रिय अल्मोड़ा पुलिस
— एक आरोपी रामपुर, तो दूसरा अल्मोड़ा निवासी युवक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को साकार करने के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में अल्मोड़ा जनपद में इस बीच पुलिस एक के बाद एक नशे के धंधेबाजों को धरपकड़ में जुटी है। इसी क्रम में दो अलग-अलग मामलों में कुल 07 लाख 46 हजार 700 रुपये कीमत की 74.67 ग्राम स्मैक के 02 तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इन दोनों मामलों का खुलासा आज अपने कार्यालय में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने किया। ये दोनों तस्कर 12 घंटे के अंदर दबोचे गए हैं। इसके लिए एसएसपी ने दोनों पुलिस टीमों के लिए कुल 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
पहले मामले में रामपुर निवासी पकड़ा
गत रात्रि सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आपरेशन ओशीन जोशी के मार्गदर्शन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग में आरोपी राजेश कश्यप पुत्र श्याम लाल कश्यप, निवासी सिंह कलोनी, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, यूपी को 54.35 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद स्मैक की कीमत 5,43,500 रुपये आंकी गई है। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदाम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि स्मैक तस्कर राजेश कश्यप का उद्देश्य बिलासपुर (रामपुर) से स्मैक लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा शहर के युवाओं में बेचकर उन्हें नशे का आदी बनाना और आर्थिक लाभ अर्जित करना था। इसी मकसद से वह स्मैक लेकर आया था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गंगा राम गोला, आरक्षी विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मो. यामीन, पवन थ्वाल, राकेश भट्ट, इन्द्र कुमार व बलवंत प्रसाद शामिल रहे। इस पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।
दूसरे मामले में अल्मोड़ा का युवक दबोचा
स्मैक के दूसरे मामले में पुलिस ने आज प्रात: अल्मोड़ा निवासी युवक धर दबोचा है। एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने करबला तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग की, तो आरोपी लोकेश मेहता पुत्र हरीश सिंह मेहता, निवासी निकट शिव मन्दिर एनटीडी, अल्मोड़ा के कब्जे से 20.32 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। उससे बरामद स्मैक की कीमत 2,03,200 रुपये आंकी गई है। वह भी हल्द्वानी से स्मैक लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा शहर के युवाओं में बेचता है और इस धंधे से आर्थिक लाभ अर्जित करना उसका लक्ष्य था। आरोपी लोकेश मेहता के विरुद्ध वर्ष 2022 में भी कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 01 अभियोग दर्ज है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गंगा राम गोला, आरक्षी विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मो. यामीन व धनी राम शामिल रहे। इस टीम के लिए भी एसएसपी ने 05 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है।