
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी भू—भागों में अगले तीन दिन तक बारिश होगी। यानी प्रदेश में 7 जून तक भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। आज बृहस्पतिवार को नैनीताल और पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं कल शुक्रवार 5 जून को अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल सहित संपूर्ण कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। नैनीताल और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के बीच तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा की भी चेतावनी है। शुक्रवार 5 जून को प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश होगी। कुमाऊं मंडल और इससे लगे गढ़वाल मंडल के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है। 7 जून को भी प्रदेश में कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना है। इधर कुमाऊं के लगभग सभी जनपदों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दोपहर तक बारिश का अंदेशा है।