अल्मोड़ा : वरिष्ठ पत्रकार कंचना तिवारी को मातृ शोक
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार कंचना तिवारी की माता सरस्वती पांडे का 68 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। वह बीते लंबे समय से बीमार चल रही थी और विभिन्न अस्पतालों से उनका उपचार चल रहा था। गुरूवार को उन्होंने गोलना करड़िया स्थित आवास में अंतिम सांस ली।
स्व. सरस्वती पांडे अपने पीछे तीन विवाहित पुत्रों व एक विवाहित पुत्री समेत नाती—पोतों को भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके तीन पुत्रों में से एक सत्यों शिक्षक, एक हाईकोर्ट नैनीताल में हैं जबकि तीसरा पुत्र सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर में कार्यरत है। गौरतलब है कि करीब दो साल पूर्व वरिष्ठ पत्रकार कंचना तिवारी के पिता स्व. दुर्गा दत्त पांडे का निधन हुआ था, जो यहां कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दु:खद सूचना के बाद उनके घर में लोगों का तांता लग गया। तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इधर अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के तमाम मीडिया कर्मियों ने पत्रकार कंचना तिवारी की माता के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए हार्दिक शोक संवेदना प्रकट की है।