जैंती : लमगड़ा के गांवों में होगा रेशम उत्पादन, संस्था ने शुरू की पहल

जैंती/अल्मोड़ा। सालम क्षेत्र की जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगांव—जैंती, अल्मोड़ा किसानों को रोजगार दिलाने को प्रयासरत है। अब संस्था द्वारा गांव-गांव में किसानों को…

जैंती/अल्मोड़ा। सालम क्षेत्र की जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था बसगांव—जैंती, अल्मोड़ा किसानों को रोजगार दिलाने को प्रयासरत है। अब संस्था द्वारा गांव-गांव में किसानों को रेशम कीट उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है और शहतूत के पौधों तथा संंबंधित सामग्री का वितरण एक अगस्त से शुरू होने जा रहा है। किसानों को इसके लाभों से रूबरू किया जा रहा है। फिलहाल लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत 100 किसानों को चयनित किया है। बाद में प्रगति को देखते हुए अधिकाधिक किसानों को इस रोजगार से जोड़ने का इरादा है।
इसी क्रम में जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत शहतूती रेशम की खेती को स्वरोजगार का साधन बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रथम चरण में क्षेत्र के 71 किसानों को एक अगस्त 2020 को शहतूत के पौधे, फावड़ा, दवा व दस्ताने वितरित किए जाएंगे। यह उन्हीं च​यनित किसानों को दिए जाएंगे, जो रेशम विभाग अल्मोड़ा में पंजीकृत हैं। संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कनरा, बचकांडे, निरई क्वेटा, बोरागांव, काला डूंगरा, मल्ला बिलौना, नया संग्ररौली, तल्ला बिनौला, लवाली, ध्युनी धौनी में चरणबद्ध तरीके से बांटे जाएंगे। वितरण सुबह 7 बजे से होगा। बताया गया है कि सड़क पर पौधे गाड़ी से चयनित स्थान पर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *