BageshwarUttarakhand
Bageshwar: आंखें ही जीवन का आधार—सीएमओ

— नेत्र शिविर में 148 लोगों के आंखों की जांच
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी जोशी ने कहा कि आंखों के प्रति लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। धुंआ, धूल आदि से उन्हें बचाना है। आंखें ही जीवन का आधार हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग शिविर आदि के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है।
सोमवार को सीएमओ जिला अस्पताल परिसर पर मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंखों को सर्दी में ठंडी हवाओं से भी बचाना है। इसी के साथ अपनी डाइट में ओमेगा थ्री फैटी एसिड को भी शामिल करना चाहिए। शिविर में पहले दिन 148 नेत्र रोगियों की जांच की गई। उनका मोतियाबिंद का आपरेशन होगा। यह शिविर 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. हरीश पोखरिया, सीएमएस डा. वीके टम्टा आदि उपस्थित थे।