अनुकरणीय : वास्तविक कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे डॉ. कमल किशोर, लगातार क्षेत्र भ्रमण, 130 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग

— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. कमल किशोर कोरोना काल में एक वास्तविक कोरोना योद्धा की भूमिका का बड़ी ही ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। सीएचसी के गत दिनों निरीक्षण को पहुंचे विधायक संजीव आर्या व पूर्व विधायक सरिता आर्या द्वारा भी डॉ. कमल के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई। यहां यह उल्लेखनीय है कि चिकित्साधिकारी द्वारा विगत एक माह में 130 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है तथा 20 संदिग्धों के सैंपल इनके द्वारा लिए गए। डॉ. कमल किशोर स्वयं गांव—गांव का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा नियमित रूप से ले रहे हैं। इनके द्वारा सिरसा, चोपड़ा, कुल, मनरसा, सुयालबाड़ी, सुयालघर, कमोली, चापला, गंगोरी, गंगरकोट आदि का दौरा किया गया है। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉ. कमल किशोर न केवल डॉक्टरी जांच कर रहे हैं, बल्कि आम जन को कोरोना को लेकर जागरूक करने में भी उनकी अहम भूमिका रही है। आज उनके कार्यों की हर तरफ बहुत प्रशंसा हो रही है।