हल्द्वानी : रामपुर रोड पर सड़क हादसा, पिता की मौत – बेटी घायल

हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास रुद्रपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार पिता और बेटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रहे पिता की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। वहीं बेटी के हाथ में गंभीर चोट आई है। पिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह चाँदनी चौक गरवाल देवलचौड़ निवासी 52 वर्षीय मान सिंह परगाई अपनी बेटी चेतना को महिला डिग्री कॉलेज छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच पंचायत घर के पास रुद्रपुर की ओर से एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को टीपी नगर चौकी पुलिस ने एसटीएच में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान मान सिंह की मृत्यु हो गयी। News WhatsApp Group Join Click Now
पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। वहीं मेडिकल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
उत्तराखंड : कई विभागों में हुए तबादले, एक नजर में देखें लिस्ट
उत्तराखंड में कोरोना की बड़ी उछाल, आज एक मरीज की मौत – 310 नए केस
हल्द्वानी : गजब के चोर – खाली कर डाला जीरा और धनिया का गोदाम, पढ़िए मजेदार खबर