नानकमत्ता न्यूज़ : महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

नानकमत्ता। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिवस में घोषित परीक्षाफल में श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता साहिब का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। अन्तरिम सम-सेमेस्टर में अध्ययनरत एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार/यूजीसी द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में ऑटो प्रमोट किया गया। जिसमें एमए गृहविज्ञान में गुरिंदरपाल कौर ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, सोनाली प्रभाकर ने 81.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा काजल व मीना भट्ट ने 77.4 प्रतिशत समान अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एमए हिंदी में परमजीत कौर व बलवीर कौर ने 82 प्रतिशत समान अंकों के साथ प्रथम स्थान, रिका राना ने 80.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा छाया ने 79 प्रतिशत अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमए अंग्रेजी में जसप्रीत कौर व सीमा कौर ने 81 प्रतिशत समान अंकों के साथ प्रथम स्थान, सिमरनदीप कौर धारीवाल व निर्मल कौर ने 79 प्रतिशत समान अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा नजमा ने 75 प्रतिशत अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमए समाजशास्त्र में रजनी भारती ने 66 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, रेनु कैड़ा ने 64.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अमरीक सिंह ने 63 प्रतिशत अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एमए शिक्षाशास्त्र में नेहा गहतोड़ी ने 73.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, शिवानी ने 68 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा योगेश चंद्र तिवारी ने 67 प्रतिशत अंकों के तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही घोषित परीक्षाफल में एमए गृहविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा गुरिन्दरपाल कौर ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ महाविद्यालय टॉप किया है। इस मौके पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा तरसेम सिंह, प्रबंधक हरचरन सिंह, प्राचार्या डॉ. सीता मेहता तथा समस्त शिक्षकगणों ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।