NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : आज भी गौला नदी में पशुओं की भूख प्यास बुझाने पहुंची हेमंत साहू ब्रिगेड
हल्द्वानी। गौला नदी में लगातार पशुओं की सेवा में लगे सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में स्थानीय युवकां का अभियान आज भी जारी रहा। उन्होंने भूखे पशुओं को चारा व पानी देने का काम आज भी किया। जिसकी शहर वासियों ने द्वारा जमकर सराहना की जा रही है। आज की गौ सेवा में पार्षद नीरज बगडवाल, पंकज कश्यप, विक्रम रन्धवा, जीत सिंह, मुकेश सक्सेना, अंशु रॉनी, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित कश्यप व नन्हे कश्यप आदि का सहयोग रहा। हेमन्त साहू व पंकज कश्यप ने कहा कि भूखे प्यासे पशुओं की सेवा निरन्तर जारी रहेगी।