बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : सड़क पर पलटी यात्री बस, 06 घायल, 02 गम्भीर

सीएनई रिपोर्टर, उत्तरकाशी
चंबा—उत्तरकाशी मार्ग में हुए एक हादसे में एक यात्री बस सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह लोग घायल हुए है, जबकि बस में कुल 22 यात्री सवार थे। इनमें से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नई टिहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर चम्बा-उत्तरकाशी मार्ग पर रामोल गांव के समीप एक यात्री बस आज दोपहर के समय अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस बस में 22 यात्री थी, जिनमें से आधे दर्जन घायल हैं। 02 गंभीर घायलों के एम्स भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह बस चंबा से उत्तरकाशी जा रही थी, तभी रामोल गांव के पास यह हादसा हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 07 साल के आराध्य पुत्र अरविंद निवासी मंजरवाल गांव, कंडीसौड़ व मिथलेश (45) पत्नी विनोद कुमार निवासी छाम को एम्स के लिए रैफर किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।