Covid-19NainitalReligionUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : मस्जिदों में नहीं घर में ही पढ़ेंगे रमजान की नमाज
हेम जोशी
लालकुआं। कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आने वाले रमजान महीने में में कोरोना वायरस के बचाव पर चर्चा की गई। उप जिलाधिकारी विवेक राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश ढौंढियाल ने बैठक में लोगों के सामने सरकार के हवाले से विचार रखे। सडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिदों के बजाए घरों में ही नमाज अता करनी चाहिए। इस पर समुदाय के लोगों ने अपनी सहमति भी दी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना प्रशासन की ही नहीं आम जनता की भी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु पंपलेट बंटवाकर एवं व्हाट्सएप ग्रुप बना कर जानकारियां दी जाएंगी।