ब्रेकिंग न्यूज : कौसानी में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में हुई मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कौसानी क्षेत्र में एक गुलदार की संदिग्ध मौत हो गई है। वन विभाग मौत का कारण आपसी संघर्ष बता रहा है। टीम ने गुलदार के शव को कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम करा उसे जला दिया है। जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कौसानी के महरपाली वन रेंज के मल्ला डोबा गांव के मटखाल तोक में बुधवार की सुबह डेढ़ वर्ष का गुलदार मृत पाया गया। स्थानीय लोगों ने उसे पहले जिंदा समझा और वह भयभीत हो गए। अतएव काफी देर तक लोग उसके पास नहीं गये।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आरओ बैजनाथ सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। वज्यूला कैंप में मृत गुलदार का पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर लिया है। शव को जला कर नष्ट कर दिया गया है। गुलदार का बिसरा आदि जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। टीम में आरक्षी आनंद रावत, सोनी देवी, बचे सिंह, दीपक फर्स्वाण, थानाध्यक्ष जीवन सिंह चुफाल आदि मौजूद थे।