AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा : महंगा पड़ेगा बिना मॉस्क के घूमना, सार्वजनिक जगहों पर थूकना और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बरतना ! पुलिस ने की 107 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर, जो भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन नही कर रहा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है कि जहां—तहां थूकने, बगैर मास्क लगाए इधर—उधर घूमने और बिना कारण जमघट लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसी क्रम में गत दिव जनपद पुलिस द्वारा कुल 107 व्यक्तियों पर धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत निम्नवत् कार्यवाही की गई और 10 हजार 700 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनमें मास्क न पहनने पर 47, सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 49 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 11 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई शामिल है।