BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: पीआरडी जवान के हत्या की आशंका, भाई ने दी तहरीर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीते दिवस पीआरडी जवान का क्षत-विक्षत शव मिलने से मामला संदिग्ध हो गया है और मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए यहां कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
मालूम हो कि गत गुरुवार को तुपेड़ के भगवती मंदिर की चोटी पर 46 वर्षीय खुशाल राम पुत्र मोहन राम, निवासी कपकोट का शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को कोतवाली में प्राथमिकी दी। उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच कर पर्दाफाश करने की मांग की है। इधर, प्रभारी कोतवाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी मिल गई है। घटना की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।