DehradunPublic ProblemUttarakhand
देहरादून न्यूज: पकडा गया डीएल रोड पर आधा दर्जन लोगों को काटने वाला बिल्ला
देहरादून। वन विभाग की टीम ने पिछले कई दिनों से डीएल रोड के लिये खौफ का कारण बने बिल्ले को पकड़ लिया।
बिल्ले ने कुछ दिनों से 6 लोगों को काट खाया था। इससे लोगों में उसका खौफ फैल गया था। आज वन विभाग की रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी और उनकी टीम के सदस्यों ने पिंजरा लगा कर उसे पकड लिया।