बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : हाईवे पर दौड़ती दिखी बर्निंग कार, लोगों के होश हो गए फाख्ता, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
यहां नैनीताल—हल्द्वानी हाईवे दौड़ रही एक बर्निंग कार को देखे जाने पर लोगों में हड़कंप मच गया। कार सड़क पर दौड़ रही थी और उसके पीछे के इंजन में आग लगी थी। हैरानी की बात यह है कि कार चालक इस वाक्ये से तब तक बेख़बर रहा, जब तक उसे राह चलते लोगों ने आगह नही कर दिया। इसके बाद आनन—फानन पर आग को बुझा लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
घटनाक्रम के अनुसार आज बृहस्पतिवार को हल्द्वानी निवासी मनीष जोशी नैनो कार संख्या यूके04एल-8245 लेकर उच्च न्यायालय किसी कार्यवश आये थे। जब काम निपटा कर वह वापस हल्द्वानी लौटने लगे तो अचानक उनके कार में पीछे लगे इंजन ने आग पकड़ ली। चूंकि यह आग कार के पिछली तरफ लगी थी, अतएव चालक को कुछ पता ही नही चल पाया। गनीमत यह रही कि आस—पास मौजूद लोगों ने इस कार को जलते हुए देख लिया। राहगीरों ने जब शोर मचाया तो मनीष जोशी ने अपनी कार रोकी। इसके बाद आस—पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand Breaking : यहां घर में किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने ही आग बुझा दी थी। तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा और अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य के साथ जवाहर सिंह, विपिन बडोला, कुलदीप कुमार, धीरेंद्र सिंह, मनोज भट्ट, जगत सिंह, राजेंद्र सिंह व रविंद्र कम्बोज आदि मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कोई बड़ी घटना होने से टल जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।
दर्दनाक हादसा : कंटेनर से जा भिड़ी कार, दो मासूम बच्चों समेत पांच की मौत
उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरीश रावत का भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक