Big News : गल्ला विक्रेताओं का 02 अगस्त को सामूहिक इस्तीफे का ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निश्चित मानदेय, नेट चार्ज, अवशेष बिलों का भुगतान सहित विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण नहीं हो पाने से आजिज पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने 02 अगस्त को सामूहिक इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में अग्रिम तैयारियों को लेकर संगठन ने बकायदा 26 जुलाई को बैठक भी बुलाई है।
मंगलवार को यहां पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की नंदादेवी परिसर में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। पदाधिकारियों ने कहा कि शासन—प्रशासन स्तर पर लगातार गल्ला विक्रेताओं की जायज मांगों की अनदेखी कर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी गल्ला विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी राशन का ऑनलाइन वितरण नहीं करे। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसकी सदस्यता खत्म करने के साथ ही उसकी विभागीय जांच भी करवायी जायेगी।
वक्ताओं ने कहा कि संगठन ने निर्णय लिया है कि केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो दिल्ली में संसद घेराव का कार्यक्रम तय हुआ है उसका समर्थन किया जायेगा। साथ ही आंदोलन के समर्थन में 02 अगस्त को अल्मोड़ा जनपद के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
पदाधिकारियों ने बताया कि 26 जुलाई, मंगलवार को संगठन की आवश्यक बैठक नंदा देवी मंदिर परिसर में होने जा रही है। जिसमें समस्त गल्ला विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व समस्त गोदामों के अध्यक्ष अपने—अपने गोदामों की बैठकें भी करवा लें और इसकी जानकारी जिला कार्यकारिणी को भी प्रेषित की जाये। बैठक में प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय साह, जिला महामंत्री केशर सिंह, प्रदेश संयोजक अभय साह, भूपाल सिंह परिहार, आनंद कनवाल, नारायण सिंह, देवेंद्र चौहान, प्रमोद पवार, किशन सिंह, गोविंद सिंह, सुंदर भोजक, धरम सिंह, पंकज कपिल आदि मौजूद रहे।