AlmoraUttarakhand
Almora News : निरीह पशुओं की जान ले रहा है चौघानपाटा में लगा हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर, सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम की दरकार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नगर के व्यस्तम इलाके चौघानपाटा में लगा हाई वोल्टेज पावर ट्रांसफार्मर लंबे समय से निरीही पशुओं की जान ले रहा है। कुछ समय पूर्व यहां एक बंदर की करंट लगने से भयानक मौत हो गई थी। बंदर जिंदा ही आग में झुलस गया था, वहीं आज बुधवार को फिर एक बिल्ली की करंट लगने के बाद ट्रांसफार्मर के ऊपर ही चिपकने से मौत हो गई है। जिसके बाद से यहां दुर्गन्ध फैल रही है और आस—पास रहने वाले लोग परेशान हैं। ज्ञात रहे कि यहां चौघानपाटा में 400—400 वॉट के दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। जिनमें हर समय बिजली का हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है। इनमें वोल्टेज का जबरदस्त दबाव भी है। आए दिन यहां ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या भी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संबंधित विभाग को यहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने चाहिए।