लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं कोतवाली का एसआई रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला

मोटाहल्दू। लालकुआं कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर का रैपिड टेस्ट कोरानो पाजिटिव आया है। मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र में एसआई की रैपिड टेस्ट जांच की गई थी। उसके सैंपल को अब कन्फर्म जांच के लिए एसटीएच वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा। इसके अलावा बिन्दुखत्ता में भी एक युवक आया पॉजिटिव पाया गया है। पुलिस आफिसर व बिंदुखत्ता में युवक के संक्रमित मिलने की खबर से स्वास्थ्य महकमा पूरे अलर्ट मोड पर आ गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरीश चंद्र पांडे लालकुआं के एसआई की रैपिड जांच रिपोर्ट में पाजिटिव आने की पुष्टि की है। इसके बाद नगर पंचायत लालकुआं ने कोतवाली को सैनेटाइज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्वास्थ्य व अभिसूचना की टीम एसआई के संपर्क में आए लोगों की सूची पर काम कर रही है। एसआई को एसटीएच भेजा जाएगा।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?