खैरना : प्रतियोगिता में स्वाति भट्ट व आयुष बिष्ट ने मारी बाजी, पुरस्कृत

✒️ जीआईसी खैरना में गणित व विज्ञान ओलंपियाड का समापन सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी शिक्षा विभाग व ओल्ड बॉयज एसोसिएशन सेंट जोसेफ विद्यालय नैनीताल के तत्वाधान…




✒️ जीआईसी खैरना में गणित व विज्ञान ओलंपियाड का समापन

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

शिक्षा विभाग व ओल्ड बॉयज एसोसिएशन सेंट जोसेफ विद्यालय नैनीताल के तत्वाधान में जीआईसी खैरना में ब्लॉक स्तरीय गणित तथा विज्ञान ओलंपियाड 2022-23 समापन हो गया है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में स्वाति भट्ट तथा जूनियर में आयुष बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान पर जूनियर तथा सीनियर वर्ग के आधार प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में जीआइसी खैरना, गरजोली, लोहाली, रातीघाट, बेतालघाट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजेड़ी तथा आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग में आयुष्मान कान्वेंट के मेधावी आयुष बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हिमांशी बुधलाकोटी व तीसरे स्थान पर जिया सुयाल रही।

सीनियर वर्ग में स्वाति भट्ट ने प्रथम, महिमा बुधलाकोटी ने दूसरा और अनिमेष सती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस ओलंपियाड प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज व जीआईसी खैरना के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र बजाज ने प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करनी चाहिए। गणित व विज्ञान विषय पर मजबूत पकड़ से बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एमसी बजाज, कार्यक्रम संयोजक कमल मोहन जोशी, दीप चंद्र बधानी, सतीश रेखाड़ी, प्रफुल्ल चंद्र मठपाल, विनोद कुमार वर्मा, महेंद्र प्रताप यादव, ललित बिष्ट, देव नेगी, मुकेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *