Big Breaking : कनाडा में स्वास्तिक बैन के प्रस्ताव पर भड़का अक्रोश, सभा—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर ​गंदी वैबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले, चोरियां भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही मांगलिक कार्यों…

सीएनई रिपोर्टर

  • ​गंदी वैबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर
  • हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले, चोरियां

भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही मांगलिक कार्यों का प्रतीक स्वास्तिक चिन्ह कनाडा सरकार द्वारा बैन किये जाने के प्रस्ताव और एक गंदी वैबसाइट पर भगवान गणेश का चित्र लगाये जाने के खिलाफ कनाडा में रह रहे भारतीयों में आक्रोश फैल गया है। वहां रह रहे तमाम भारतीय मूल के हिंदू नागरिकों ने इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने अक्रोश का इजहार किया।

रविवार को surrey के holland park में विभिन्न हिंदू संगठनों के बैनर तले हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कनाडा में रहने वाले लोगों को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्होंने यह समाचार सुना कि स्वास्तिक को कनाडा में बैन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह वह चिन्ह है जिसे सनातन धर्मी अपने घरों व मंदिरों में लगाते हैं तथा शादी—ब्याह व हर शुभ कार्यों में इस चिन्ह का प्रयोग सदियों से होता आया है। इस चिन्ह को बैन कर देने के बाद कनाडा में रहने वाले सनातन धर्मी अपने घरों—दरवाजों में वह चिन्ह लगा नहीं सकेंगे। सरकार का ऐसा निर्णय वह स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

वक्ताओं ने कहा कि बीते लंबे समय से कनाडा के मंदिर तोड़े जा रहे हैं और उनमें चोरियों की घटनाएं हो रही हैं। हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। यहां एक Online Business करनी वाली गंदे कार्यों वाली वैबसाइट पर भगवान गणेश की फोटो लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में करोड़ों हिंदू भगवान गणेश को पूजते हैं। यदि किसी गलत कार्यों से जुड़ी किसी गंदी वैबसाइट में उनकी फोटो लगायी जाती है तो इससे हिंदू जनभावना आहत होती है। उन्होंने कहा कि इस सभा व रैली का उद्देश्य यह है कि कनाडा में लोकतंत्र है और यहां सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। रैली व सभा में 400 से अधिक लोग सम्मलित हुए, जिनमें हिंदुओं के अलावा कई अन्य धर्मों के लोग भी सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *