Uttarakhand Breaking : ट्यूशन जाती लड़की से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर
उत्तरकाशी में ट्यूशन जाने वाली महज 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मामले में बच्ची के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रामलीला मैदान के पास एक रेहड़ी वाला उनकी नाबालिग बेटी को ट्यूशन जाते वक्त परेशान करता है। वह रोजाना बच्ची के साथ छेड़कानी किया करता है। जिस पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोतवाल विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी की पहचान सोएब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी इंद्रा कॉलोनी के रूप में हुई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां बेकाबू ट्रक ने रौंद दिये स्कूटी सवार मां—बेटा, युवक की मौत, महिला गम्भीर
उल्लेखनीय है कि अकसर कुछ गलत किस्म के लोग नाबालिग बच्चियों को साफ्ट टारगेट समझते हुए उनके साथ छेड़छाड़ जैसी हरकतें करने से बाज नही आते। अधिकांश लोग इस मामले में चुप्पी साध लेते हैं, लेकिन पीड़िता के पिता ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना देकर एक मिसाल कायम की है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Big Breaking : लाल चौक पर बड़ा आतंकी हमला, भाजपा नेता व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या