AccidentUttarakhandUttarkashi
Uttarakhand : आंधी-तूफान में बाइक सवारों पर गिरा चीड़ का पेड़, दोनों की मौके पर मौत

Uttarakhand News | उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील से दुःखद हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां सोमवार 3:30 बजे करीब मोरी मोटर मार्ग पर हिसरा बैण्ड के पास आंधी-तूफान के चलते पुरोला से मोरी जा रहे 2 बाइक सवार व्यक्तियों पर चीड़ का पेड़ गिर गया, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाईक पर सवार व्यक्ति बाल-बाल बचा लेकिन उसकी मोटर बाईक क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतकों की पहचान, 54 वर्षीय प्रकाश नौटियाल पुत्र रविदत्त नौटियाल निवासी ग्राम डगोली तहसील मोरी और 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद पुत्र बन्धू निवासी मोरी बाजार तहसील मोरी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक दोनों व्यक्तियों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।