सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने रामगढ़ नैनीताल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 19 छात्र—छात्राओं का चयन खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ।
विद्यालय में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना 2025-26 के तहत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु 19 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में संकुल समन्वयक मनोज टांक, व्यायाम शिक्षक दीपक कुमार साथ ही अन्य अध्यापको का भी योगदान रहा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के (एनसीसी) कैडेटों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के संपन्न होने के उपरान्त प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।