विद्यालय में नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का हुआ स्वागत, उपहार वितरित

✒️ रा.प्रा.वि. कृष्ण दास साह में प्रवेशोत्सव सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्ण दास साह नरसिंह बाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ होने पर…

पुरस्कार वितरण करते पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी व प्रकाश रावत



✒️ रा.प्रा.वि. कृष्ण दास साह में प्रवेशोत्सव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्ण दास साह नरसिंह बाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ होने पर विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर तमाम बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने, संस्कारवान बनने तथा अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी प्रकाश रावत ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भविष्य में पुरस्कृत भी किया जाएगा। माता-पिता को बच्चों की शिक्षा और स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु आग्रह भी किया तथा विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव मदद करने के संबंध में अवगत कराया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी जेआर बेरी व प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी प्रकाश रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका राजकीय जूनियर हाई स्कूल कृष्णदास डॉ. विद्या कर्नाटक द्वारा किया गया। इस मौके पर गौरव पंत, कल्पना साह, हेमा अलमिया, दीपा देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, पूनम आर्या, चम्पा टम्टा, गीता बाल्मिकी आदि शिक्षिकाएं, अभिभावक व गणमान्य जन उपस्थित रहे। आज कक्षा एक में 01 बच्चे ने प्रवेश लिया। अंत में शोभा जोशी व प्रकाश रावत द्वारा तमाम बच्चों को उपहार वितरित किए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *