Almora News: पंपिंग योजना की तकनीक से रूबरू हुए विद्यार्थी

—दन्या पालीटेक्निक के बच्चों का औद्योगिक भ्रमणसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद के दन्या में स्थित राजकीय पालीटेक्निक में अध्ययनरत छात्र—छात्राएं पेयजल पंपिंग योजना की तकनीक जानने व…

—दन्या पालीटेक्निक के बच्चों का औद्योगिक भ्रमण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के दन्या में स्थित राजकीय पालीटेक्निक में अध्ययनरत छात्र—छात्राएं पेयजल पंपिंग योजना की तकनीक जानने व समझने के लिए मटेला व कोसी पहुंचे, जहां उन्होंने योजना से जुड़े इंजीनियरों व तकनीकी जानकारों से विस्तृत जानकारी ली और पेयजल के परीक्षणों की तकनीक से भी रूबरू हुए।

दन्या पालीटेक्निक के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण पर निकला और अल्मोड़ा के कोसी बैराज व मटेला पहुंचा। जहां कोसी बैराज व मटेला पम्पिंग योजना की तकनीक को समझा। संबंधित ​इंजीनियरों से छात्र—छ़ात्राओं ने पंपिंग योजना की इंजीनियरिंग पहलू को समझा और मटेला में फिल्टर प्लांट की कार्यविधि को देखा और इसकी तकनीक से रूबरू हुए। इंजीनियरों ने उन्हें फिल्टर प्लांट की महत्ता व संरचना समझाई। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही टैस्टिंग लैब में होने वाले पेयजल संबंधी 16 परीक्षणों के बारे में जानकारी ली। दल ने संस्था के सदस्यों चन्द्रशेखर काण्डपाल, रवि मनराल, त्रिभुवन सिंह व ओमप्रकाश आर्या के साथ​ यह औद्योगिक भ्रमण किया। उन्हें विभागीय अधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया। जिसमें जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती, कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह नेगी ने जानकारियां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *