अभी-अभी : उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी का आदेश
फोटो साभार - सोशल मीडिया

हरिद्वार | उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां भारी बारिश को लेकर स्कूलों में एक दिन की छुट्टी के आदेश जारी किए गए है। यानी 24 मई दिन बुधवार को हरिद्वार जिले में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों समेत समस्त आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी चेतावनी दिनांक 23.05.2023, प्रातः 10 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के क्रम में अवगत कराया है कि दिनांक 23 मई 2023 से दिनांक 26 मई 2023 तक उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, उधमसिंह नगर चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा झक्कड (50-60 किमी./घंटा से बढ़कर 70 कि.मी./प्रति घंटा तक चलने की संभावना व्यक्त की गयी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में 24 मई (दिन बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटित होती है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश…

बागेश्वर की कल्पना पांडे बनीं IAS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here