हिमांचल से शिकार के लिए पहुंचे उत्तराखंड, 02 घुरड़ों के शव, हथियार सहित गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून पुलिस टीम ने दो मादा घुरड़ के शव, एक राइफल व 10 जिंदा कारतूसों के साथ पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है।…
















सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

पुलिस टीम ने दो मादा घुरड़ के शव, एक राइफल व 10 जिंदा कारतूसों के साथ पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के त्यूनी में रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो सफेद रंग की कारों को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में 2 घुरड़ों का मांस मिला। जिस पर सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में यह शिकार किया है। इन दो घुरड़ों का शिकार करने के बाद उनके शवों को वो हिमाचल ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से एक टेलीस्कोप लगी राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। यह राइफल का लाइसेंस हिमाचल प्रदेश का पाया गया है।

गिरफ्तार किये गये शिकारियों में नरेश पुत्र राजेंद्र, निवासी- ग्राम सेकंड, थाना रोड, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश। सुनील पुत्र रामेश्वर, निवासी- ग्राम खरोसा, पोस्ट ऑफिस रोड, थाना रोड, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश। दिनेश पुत्र रणवीर सिंह, निवासी- सरस्वती नगर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश। लेखराज पुत्र जगदीश, निवासी- ग्राम सर्कल, थाना रोड, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश। कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह रावत (उम्र 40 वर्ष), निवासी- ग्राम मोरा, थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी शामिल हैं।

थानाध्यक्ष त्यूनी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51, 30 आर्म्स एक्ट और 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ 28/22 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण एवं शस्त्र लाइसेंस के उल्लंघन पर धारा 30 आर्म्स एक्ट और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *