अल्मोड़ा व रानीखेत में तेज हुई छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां, मतदान 24 को

✒️ अल्मोड़ा में कल, रानीखेत में आज हुए 08 नामांकन अल्मोड़ा और रानीखेत में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्र चुनाव को लेकर सरगर्मियां…

अल्मोड़ा, रानीखेत छात्र संघ चुनाव

✒️ अल्मोड़ा में कल, रानीखेत में आज हुए 08 नामांकन

अल्मोड़ा और रानीखेत में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्र चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अल्मोड़ा में कल नामांकन व नाम वासी होगी। वहीं, रानीखेत में अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों के लिए कुल 08 नामांकन हुए।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आज बुधवार को अधिसूचना जारी हुई। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर इला साह ने बताया कि 22 दिसंबर को नामांकन, नामंकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। वहीं, 23 दिसंबर को आम सभा तथा 24 दिसंबर को चुनाव होंगे। इसी दिन मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

रानीखेत। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज नामांकन प्रक्रिया हुई। कुल जमानत शुल्क 18 हजार 400 रूपये प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पद पर राहुल बिष्ट व दीपक बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष लताशा बिष्ट, उप सचिव नीरज सिंह रावत, महासचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह रावत, उपाध्यक्ष यशवर्धन नैनवाल तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए हरगोविंद सती ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

छात्र संघ प्रभारी व निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीबी भट्ट ने बताया कि यहां 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की विधिवत सूची जारी होगी। 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से आम सभा का आयोजन होगा। 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना दोपहर 2.30 बजे से शुरू हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *