HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: विश्वविद्यालय के उत्थान को सख्त कदम उठाए जाएं

अल्मोड़ा: विश्वविद्यालय के उत्थान को सख्त कदम उठाए जाएं

👉 सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति से बोले कुलाधिपति
👉 राज्यपाल के समक्ष पेश की अपने 90 दिनों के कार्यों की रिपोर्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लेफ्टि. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना हर समस्या को हल करके किया जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. बिष्ट देहरादून में राज्यपाल से मिले और उनके समक्ष अपने 90 दिनों के कार्यकाल के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट अपने 90 दिनों के कार्यकाल के कार्यों की रिपोर्ट के साथ राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह से मिलकर लौट आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्थान में आड़े आ रही चुनौतियों और समस्याओं पर भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलपति ने यहां जानकारी दी कि राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में की हर समस्या को दूर करवाने का आश्वासन उन्हें दिया। साथ ही कुलाधिपति ने उन्हें इस विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों के समकक्ष लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। कुलपति ने बताया कि विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान राज्यपाल ने उनसे विश्वविद्यालय के उन्नयन, संरचनात्मक एवं शैक्षणिक विकास के लिए बिना संकोच सख्त कदम उठाने को कहा और विवि के शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments