बिग ब्रेकिंग : सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अल्मोड़ा, शिलान्यास व लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंच गये हैं। वह अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंच गये हैं। वह अल्मोड़ा के हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे सीएम धामी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

सीएम ने यहां रुरल बिजनेस इंक्यूबेटर सेंटर अल्मोड़ा का लोकार्पण किया। इसके बाद साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। तत्पश्चात वृहद आजीविका महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा हजारों की तादाद में ग्रामीण महिलाएं और किसान शामिल हुए हैं।

महोत्सव में तमाम विभागों व समूहों ने अपने स्टाल लगाए हैं। इनका मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। सीएम ने करीब 50 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और 03 करोड़ रुपये के कार्यो का लोकार्पण किया।

इससे पहले मंच पर सीएम का भव्य स्वागत हुआ। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सांसद अजय टम्टा, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत कई वरिष्ठ नेता और उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। छोलिया नृतकों और राजस्थानी सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगाए।

समाचार लिखे जाने तक सीएन ने यहां इन योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *