सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
कोरोना काल में समय—समय पर शासन—प्रशासन से जारी दिशा—निर्देर्शों का उल्लंघन कर स्वयं व दूसरे का जीवन खतरे में डालने वालों की आज चौकी इंचार्ज दलीप सिंह बिष्ट ने ख़बर ली। उनके नेतृत्व में चौकी पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए वाहनों की जांच की। 10 बगैर मॉस्क पहने लोगों व 10 वाहन चालकों का नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया। उन्होंने तमाम दोपहिया व चौपहिया वाहनों को सख्त हिदायत दी कि बगैर मास्क, हेलमेट व आवश्यक कागजातों के न चलें। साथ ही वाहनों में सवार यात्रियों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मॉस्क पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अब भी है और इसे हलके में कतई न लें। चैकिंग अभियान में उनके साथ कानि. आनंद राणा, नंदन भाकुनी, विनोद रावत आदि भी मौजूद थे।
सुयालबाड़ी : चौकी इंचार्ज दलीप सिंह बिष्ट ने ली यातायात व कोरोना की गाइड लाइनों की अवहेलना करने वालों की ख़बर, वाहन चालकों व यात्रियों को दी सख्त हिदायत
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ीकोरोना काल में समय—समय पर शासन—प्रशासन से जारी दिशा—निर्देर्शों का उल्लंघन कर स्वयं व दूसरे का जीवन खतरे में डालने वालों की आज…