बागेश्वर: फिर बाजार में घुसे दर्जनों आवारा गौवंशीय पशु

 पालिका का फरमान हो रहा बेअसर, किसान परेशान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगरपालिका की सुस्ती से एक बार फिर बेसहारा मवेशी मुख्यालय की बाजारों में दिखने…

फिर बाजार में घुसे दर्जनों आवारा गौवंशीय पशु



 पालिका का फरमान हो रहा बेअसर, किसान परेशान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगरपालिका की सुस्ती से एक बार फिर बेसहारा मवेशी मुख्यालय की बाजारों में दिखने लगे हैं। यहां वर्तमान में 25 से अधिक मवेशी बाजार में घूम रहे हैं। नगरपालिका ने कुछ समय पहले आवारा मवेशियों को गो-सदन पहुंचाया था। उसके बाद टैगिंग कर पशुओं की गणना का दावा किया गया। बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन पालिका का यह फरमान बेअसर होता दिखाई दे रहा है।

जहां एक ओर बाजार क्षेत्र में ये मवेशी परेशानी का सबब बने हैं, वहीं दूसरी ओर आसपास किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, राहगीरों को भी चोटिल करने लगे हैं। जिससे लोगों में भय बना हुआ है। नगरपालिका के अधिशासी अभियंता हयात सिंह परिहार ने कहा कि इन पशुपालकों का पता लगाया जा रहा है जिसके बाद चालान किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *