सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल आज धौलादेवी और भैसियाछाना ब्लाकों अंतर्गत तैयार हो रही चाय नर्सरी का निरीक्षण किया और काश्तकारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत सोलिबगड़ में 2.12 हेक्टेअर क्षेत्र में चाय बागान और भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत दयारी गांव में तैयार हो रही 0.48 लाख कटिंग नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की समस्या भी सुनी और कहा कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान के उनके साथ ग्राम प्रधान संगठन भैसियाछाना के अध्यक्ष चन्दन सिंह महरा, प्रेमा देवी, दीवान सिंह, चाय बागान प्रभारी शेखर आर्य, प्रदीप रावत, चंदन सिंह, केदार बिष्ट, नरेंद्र, मनोज सिंह, भवान सिंह, नारायण सिंह, भुवन चंद्र, दीपक बिष्ट आदि उपस्थित थे।
ALMORA NEWS: दर्जा राज्यमंत्री पिलख्वाल ने किया चाय बागान व नर्सरी का निरीक्षण, कहा-काश्तकारों की हर संभव मदद होगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल आज धौलादेवी और भैसियाछाना ब्लाकों अंतर्गत तैयार हो रही चाय नर्सरी का निरीक्षण…