ALMORA NEWS: ‘बेस्ट सिटीजनशिप अवार्ड 2020‘ के रूप में मिली 4 होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति, राइंका हवालबाग में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 4 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 4 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति संजय उप्रेती एवं डॉ. नीलाक्षी उप्रेती (यूएसए) द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों प्रीति लोहनी, अर्चना बिष्ट, मनोज तिवारी व गौरव नेगी को ‘बेस्ट सिटीजनशिप अवार्ड 2020‘ के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति में प्रमाण पत्र एवं ढाई हजार रुपए की नगद धनराशि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रवक्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि संजय उप्रेती व डॉ नीलाक्षी उप्रेती द्वारा प्रतिवर्ष मेधावी छात्रों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही वह विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में वर्ष में दो बार भ्रमण कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। इसके अलावा संजय उप्रेती अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समय समय पर बच्चों को विज्ञान की नई-नई तकनीकों का ज्ञान देते हैं।
प्रधानाचार्य नवनीत पांडेय ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए विद्यालय के शिक्षकों की एक समिति बनाई गई थी। समिति ने वर्षभर विद्यार्थियों की उपस्थिति, टिंकरिंग लैब संबंधी गतिविधियों में प्रतिभागिता तथा अन्य पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों में प्रदर्शन के आधार पर 4 विद्यार्थियों का चयन किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी संजय उप्रेती एवं डॉ. नीलाक्षी उप्रेती द्वारा गत वर्ष भी विद्यालय के 4 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की थी।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद नयाल मुख्य अतिथि एवं खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल विशिष्ट अतिथि थे। दोनों अतिथियों ने संजय उप्रेती व नीलाक्षी उप्रेती के इस योगदान को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास व योगदान विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में अष्टभुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, शंकर दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धोनी, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, गीतांजलि नयाल, मोनिका जोशी, गणेश पालनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल नयाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *