किच्छा महाविद्यालय का परिसर हुआ वाई-फाई, विधायक शुक्ला ने किया शुभारंभ

किच्छा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय किच्छा में डिजिटल शिक्षा के अंतर्गत फ्री वाई-फाई सेवा का क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया। विधायक राजेश शुक्ला ने…

किच्छा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय किच्छा में डिजिटल शिक्षा के अंतर्गत फ्री वाई-फाई सेवा का क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को फ्री वाई-फाई सुविधा से जोड़ने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत आज राजकीय आदर्श महाविद्यालय किच्छा में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया है।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल एजुकेशन का सदुपयोग जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने किया है निश्चित रूप से फ्री वाई-फाई केंपस होने से छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का आभार जताया।

इस दौरान मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. उषा डोगरा, प्रोफेसर दीक्षा त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर पुष्पा देवी, प्रोफेसर दीक्षा त्रिपाठी, डॉक्टर नरेश, ललित मोहन जोशी, अजय कुमार, आनंद सिंह, मदन सिंह के साथ ही मंडल अध्यक्ष विवेक राय, भूपेंद्र नेगी, मुकेश कोली, अमित कोली, राकेश कश्यप, सचिन सक्सेना, चूड़ामणि सागर, चंदन जायसवाल, अतर सिंह, राकेश कुमार, हरीश सक्सेना समेत समस्त विद्यालय परिवार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *