Bageshwar News: प्रदेश उपाध्यक्ष देहरादून में मुख्यमंत्री से मिले, ज्ञापन सौंप रखी विभिन्न विकास कार्यों की मांग
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने गरुड़ में विभिन्न विकास कार्यों की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने गरुड़-देवनाई-चौखुटिया मोटरमार्ग में सोलिंग, डामरीकरण एवं विस्तारीकरण करने, बागेश्वर जनपद के अंतर्गत गरुड़ विकासखंड के सिल्ली व अमोली में खेल मैदान का निर्माण करने, जनपद बागेश्वर के आईटीआई गरुड़ से संबंधित युवाओं बेरोजगारों तथा छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए आईटीआई गरुड़ को सुचारु करने, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत लोहारी-सिल्ली-कनस्यारी मोटरमार्ग का निर्माण शुरु करने की मांग की।मुख्यमंत्री ने उन्हें समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।