लालकुआं ब्रेकिंग : किसान महासभा का धरना प्रदर्शन, किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग
लालकुआं। अखिल भारतीय किसान महासभा ने शहीद स्मारक लालकुआं में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमें व्यापक पैमाने पर किसानों की भागीदारी हुई। धरने की शुरुआत किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। धरने के माध्यम से मांग की गई कि मोदी सरकार तत्काल प्रभाव से किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए संसद का आपातकालीन सत्र बुलाये क्योंकि यह कानून असंवैधानिक तरीके से संसद से पारित किये गए है।
एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून कारपोरेट के मुनाफे और किसानों को बर्बाद करने वाले कानून है। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता तथा किसानों की समस्या को हल करने के प्रति गंभीर नहीं है। जैसे-जैसे सरकार के एमएसपी के आश्वासन की बात तेज हो रही है धान के दाम गिरते जा रहे है इससे साफ पता चलता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार का आश्वासन धोखे के अलावा कुछ नहीं है।