Almora: एसएसपी ने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा

— सारे इंतजामात देख दिए कई जरूरी निर्देश— आवासीय परिसर में जाकर पूछीं समस्याएंसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस लाईन…

— सारे इंतजामात देख दिए कई जरूरी निर्देश
— आवासीय परिसर में जाकर पूछीं समस्याएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा के कार्यालय, आर्मरी, क्वाटर गार्द, स्टोर रुम, जिम, मनोरंजन कक्ष व पुलिस भोजनालय का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, बरसात के मौसम में आपदा उपकरणों की देखरेख कर तैयारी की हालत में रखने तथा अलर्ट रहने के निर्देश दिये।

उन्होंने पुलिस लाइन के शिशु केयर सेंटर का भी जायजा लिया और पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारियों के आवासीय परिसर में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति परखी। साथ ही आवासीय परिसर में रह रहे पुलिस परिवार के सदस्यों से समस्याएं पूछी और संज्ञान में आई समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को दिए। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, एसआई मोहित कुमार, एसआई हर्ष सिंह नेगी, दामोदर कापड़ी, राजेन्द्र प्रसाद व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
हेल्प लाइन जारी

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस के आवासीय परिसर में निवास कर रहे पुलिस परिवार की सुविधा के लिए हेल्प लाईन नंबर जारी किया और 02 महिला आरक्षियों को नियुक्ति कर दी, ता​कि पुलिस परिवार के सदस्य अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें।
चालक का हाल जाना

आवासीय परिसरों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री राय ने पुलिस विभाग के चालक अजय जोशी के आवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। अजय जोशी के पैर में चोट लगने के कारण वह वर्तमान में अस्वस्थ चल रहे हैं। वह उनके आवास पर सुव्यवस्था व साफ सफाई देखकर प्रभावित हुए और उन्होंने चालक व उनकी पत्नी की इसके लिए सराहना की और उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरुस्कृत किया।
भतरोंजखान भी निरीक्षण

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गत गुरुवार को थाना भतरौजखान पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय देखा और तत्संबंधी कई निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थाने में आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार हो और उनकी शिकायत का जल्द से जल्द निराकरण हो। उन्होंने बरसात के मौसम के अलर्ट रहते हुए आपदा उपकरणों को तैयार रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष संजय पाठक, उ.नि. विनोद घई व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *